Gonda Train Accident: अभी हालही में पता चला है कि गोंडा रेलवे स्टेशन से गोरखपुर से डिब्रूगढ़ जाने वाली चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया है| कहा जा रहा है कि ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गई| इस ट्रेन के दो एसी कोच बगल में एक पानी से भरे हुए खेत में गिर गए| यह भयानक हादसा गोंडा – गोरखपुर वाले रेल मार्ग पर हुआ| बताया गया है कि इस भयानक हादसे में दो लोगों की उसी क्षण मृत्यु हो गयी तथा अन्य दो मरने के स्थिति में है जिन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है|
इस गोंडा ट्रेन एक्सीडेंट (Gonda Train Accident) में कुल 31 यात्री घायल हुए है| इस हादसे का कारण यह बताया जा रहा है कि वर्षा होने के कारण रेल की पटरियों के दोनों ओर पानी भर गया था| जब बोगियां पलटी तो वह अपने साथ 500 मीटर तक रेलवे ट्रैक को उखाड़ कर ले गई तथा इस वजह से इलेक्ट्रिक लाइन भी बहुत क्षतिग्रस्त हुई है|
शीशे तोड़कर बचाई यात्रियों की जान
यह हादसा होने के बाद में डीएम नेहा शर्मा तथा एसपी विनीत जयसवाल के साथ अन्य सभी अफसरों ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत के कार्य की रफ़्तार को बढ़ाया| डीएम नेहा शर्मा जी ने यह बताया है कि हादसे में मृत दो शवो को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है तथा सभी घायल यात्रियों का अच्छे से इलाज भी हो रहा है| जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां के आसपास के ग्रामीण लोगों ने पलटे हुए एसी कोच के शीशे तोड़कर अंदर फंसे हुए यात्रियों की सहायता की|
Also Read: Hina Khan Stage 3 Breast Cancer
इसके अतिरिक्त घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी, एसडीआरएफ तथा आरपीएफ के जवानों ने भी वहां उपस्थित होकर मोर्चे को संभाला एवं घायल यात्रियों की सहायता की|
पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
पंकज कुमार सिंह जो कि पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के रूप में जाने जाते है, उन्होंने गोंडा ट्रेन एक्सीडेंट (Gonda Train Accident) में घायल यात्रियों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी है| उन्होंने कहा है कि बचाव का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है| आपकी जानकारी के लिए बात दे कि इस रूट पर आने वाली सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है|
वही दूसरी ओर रेल में सफ़र करने वाले यात्रियों की सहायता हेतु तथा अन्य सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए रेलवे के द्वारा कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए है| गोंडा के लिए 8957400965, लखनऊ के लिए 8957409292, सीवान के लिए 9026624251, देवरिया सदर के लिए 8303098950, तथा छपरा के लिए 8303979217 हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है| वही डीएम ने गोंडा कंट्रोल रूम का नंबर 05262- 230125, 358560 भी जारी किया है| जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार कोई असुविधा न हो|
मृत लोगों के परिवार को मिलेगी 10 – 10 लाख की सहायता
पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक श्री सौम्या माथुर ने लोगों को इस बात का आश्वासन दिया है कि वह गोंडा ट्रेन एक्सीडेंट की अच्छी तरह से जांच परताल करेंगी| रेल मंत्रालय ने यह दावा किया है कि जिन लोगों की इस गोंडा ट्रेन एक्सीडेंट (Gonda Train Accident) में मृत्यु हुई है उनके परिवार के लोगों को दस – दस लाख रूपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को ढाई – ढाई लाख रूपये तथा सामान्य रूप से चोटिल लोगों को लोगों को 50 – 50 हज़ार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी|
जो भी लोग इस दुर्घटना में भयंकर रूप से घायल हुए है उनका उपचार गोंडा मेडिकल कॉलेज में बड़े अधिकारियों की देख रेख में किया जाएगा| सीडीओ ने बताया है कि घायल यात्रियों के लिए विशेष रूप से इंतज़ाम किये हुए है|